Contact: +91-9711224068
  • Printed Journal
  • Indexed Journal
  • Refereed Journal
  • Peer Reviewed Journal
International Journal of Social Science and Education Research
Peer Reviewed Journal

Vol. 7, Issue 1, Part J (2025)

शेखावाटी क्षेत्र के व्यापारिक घरानों का औपनिवेशिक भारत में आर्थिक योगदान (1800-1947)

Author(s):

शीश राम बोयत

Abstract:

शेखावाटी क्षेत्र, जो वर्तमान राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर और आशिंक चुरू जिलों में फैला हुआ है, भारत के औपनिवेशिक इतिहास में एक विशिष्ट स्थान रखता है। यह क्षेत्र अपने समृद्ध व्यापारिक परंपरा, भव्य हवेलियों और साहसी व्यापारी समुदायों के लिए प्रसिद्ध है। 1800 से 1947 तक के कालखंड में, शेखावाटी के व्यापारिक घरानों ने औपनिवेशिक भारत की आर्थिक संरचना में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन घरानों में प्रमुख रूप से जैन, अग्रवाल और मारवाड़ी समुदायों के व्यापारी शामिल थे, जिन्होंने कोलकाता, मुंबई, मद्रास जैसे वाणिज्यिक केंद्रों में व्यापार, उद्योग, बैंकिंग, बीमा और परिवहन के क्षेत्रों में निवेश कर भारतीय पूंजीवाद को सशक्त बनाया। इन व्यापारियों ने न केवल ब्रिटिश उपनिवेशवाद के अंतर्गत विकसित होती अर्थव्यवस्था का लाभ उठाया, बल्कि उन्होंने भारतीय उद्योगों की नींव रखकर स्वदेशी आंदोलन को आर्थिक आधार भी प्रदान किया। बिड़ला, पोद्दार, गोयनका, सिंघानिया जैसे घरानों ने न केवल व्यापार में सफलता प्राप्त की, बल्कि शिक्षा, समाजसेवा, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में भी अपना योगदान दिया। उन्होंने बैंकों, बीमा कंपनियों, शिक्षण संस्थानों और धर्मार्थ ट्रस्टों की स्थापना कर भारतीय समाज की आर्थिक और सामाजिक उन्नति को दिशा दी। यह अध्ययन शेखावाटी के व्यापारिक घरानों के बहुआयामी योगदान का विश्लेषण करता है, जिसमें उनके द्वारा अपनाई गई व्यापारिक रणनीतियाँ, उपनिवेशवाद के संदर्भ में उनकी भूमिका, और भारतीय अर्थव्यवस्था के निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सम्मिलित है। यह शोध यह दर्शाता है कि शेखावाटी न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध क्षेत्र था, बल्कि आर्थिक राष्ट्रवाद के बीज बोने वाला क्षेत्र भी था, जिसकी गूंज स्वतंत्र भारत की आर्थिक नीति निर्माण में भी सुनाई देती है।

Pages: 817-820  |  75 Views  40 Downloads


International Journal of Social Science and Education Research
How to cite this article:
शीश राम बोयत. शेखावाटी क्षेत्र के व्यापारिक घरानों का औपनिवेशिक भारत में आर्थिक योगदान (1800-1947). Int. J. Social Sci. Educ. Res. 2025;7(1):817-820. DOI: 10.33545/26649845.2025.v7.i1j.293
Journals List Click Here Other Journals Other Journals