सतेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार
यह शोध पत्र क्रिमिनल ट्राइब एक्ट और गुर्जर जाति की राजनीतिक चेतना पर उसके प्रभाव को गहरे रूप से समझने का प्रयास करता है, और गुर्जर जाति के संघर्षों और उनके विकास के रास्ते को प्रस्तुत करता है।साथ ही क्रिमिनल ट्राइब एक्ट-1871के प्रभाव के कारन इस जाति के लोगों द्वारा कौन कौन से संघर्षो का सामना करना पड़ा और कैसे गुर्जर जाति एक संघर्षशील जाति के रूप में उभरकर भारतीय राजनीति के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हुई ।
Pages: 313-315 | 80 Views 46 Downloads