सरिता
इस शोध लेख में स्वतंत्रता के उपरांत से लेकर अब तक हुए समाज में परिवर्तनों का शैक्षिक संदर्भ में अध्ययन किया गया है। इस विश्लेषणात्मक अध्ययन में भारतीय समाज की प्रकृति, शिक्षा और समाज का संबंध, सामाजिक परिवर्तन में शिक्षा की भूमिका का विभिन्न शिक्षा आयोगों एवं नीतियों के साथ गहनता से अध्ययन किया गया है। इस शोध लेख में सामाजिक परिवर्तन के शैक्षिक संदर्भ के अंतर्गत भारतीय संविधान में दिए समानता से संबंधित अनुच्छेदों का भी अध्ययन किया गया है। इस शोध लेख में समग्रता के साथ सामाजिक परिवर्तन का शैक्षिक संदर्भ में विश्लेषणात्मक अध्ययन किया गया। इस शोध में दस्तावेज विश्लेषण शोध पद्धति का उपयोग किया गया है।
Pages: 45-48 | 186 Views 73 Downloads