Preeti and Aalok Kumar Bansal
यह अध्ययन "विरोध और सामंजस्यरू चरखी दादरी जिले में शहरी और ग्रामीण जीवन की सामाजिक-आर्थिक रूपरेखा" शीर्षक से प्रस्तुत किया गया है, जो जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त सामाजिक-आर्थिक स्थितियों का तुलनात्मक विश्लेषण करता है। यह अध्ययन केवल भिन्नताओं को उजागर करने तक सीमित नहीं है, बल्कि दोनों क्षेत्रों के बीच अंतःक्रिया, पारस्परिक प्रभाव और संपर्क के बिंदुओं की भी पड़ताल करता है। शोध में मिश्रित पद्धति का प्रयोग किया गया है, जिसमें वर्णनात्मक और निष्कर्षात्मक सांख्यिकी जैसे मात्रात्मक उपकरणों को साक्षात्कारों और दस्तावेजीय विश्लेषण से प्राप्त गुणात्मक दृष्टिकोणों के साथ जोड़ा गया है। अध्ययन में आय स्तर, रोजगार के पैटर्न, शिक्षा तक पहुँच, स्वास्थ्य सेवाएँ और बुनियादी ढाँचे के विकास जैसे प्रमुख संकेतकों की जाँच की गई है। इसके अतिरिक्त, प्रवासन प्रवृत्तियों, डिजिटल पहुँच और निवासियों की बदलती आकांक्षाओं पर भी विचार किया गया है। निष्कर्षों से स्पष्ट होता है कि जहाँ एक ओर असमानताएँ हैं, वहीं दूसरी ओर आधुनिकीकरण और नीतिगत हस्तक्षेपों के चलते कुछ समानताएँ भी उभर रही हैं। विश्लेषण के आधार पर, संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने, असमानताओं को कम करने और चरखी दादरी में एकीकृत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए संदर्भ-विशिष्ट नीतिगत सिफारिशें प्रस्तुत की गई हैं। पूरे अध्ययन में नैतिक मानकों और शोध की निष्पक्षता को बनाए रखा गया है।
Pages: 866-871 | 512 Views 115 Downloads